Wed. Jan 22nd, 2025
    पूर्व प्रधानमंत्री की पुत्री मरयम नवाज़

    पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के की नेता मरियम नवाज़ ने गुरूवार को मौजूदा सरकार ओर निशाना साधा है और कहा कि कर्ज के बोझ के तले दबे ‘नया पाकिस्तान’ में लोग बढ़ती महंगाई और आय की कमी के भार के नीचे दब जायेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की पुत्री ने ट्वीटर पर आवाम के प्रति संवेदना व्यक्त की है जिन पर फर्जी सरकार के खोखले दावों के कारण मुसीबत आन पड़ी है।

    नया पाकिस्तान के रंग फीके

    उन्होंने कहा कि “बढ़ती महंगाई के भार के नीचे लोग दब गए हैं। बिजली और गैस की कीमते बढ़ी, बेजोरगारी बढ़ी और आय सिकुड़ती गयी। सब बेरंग सा दिख रहा है। एशिया में पाकिस्तान की मुद्रा और स्टॉक एक्सचेंज की हालत सबसे ज्यादा खराब है।”

    मरियम शरीफ ने कहा कि “मुद्रा का अर्श से फर्श पर आना एक नाटकीय परिवर्तन है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के कार्यकाल में रूपए स्थिर था और स्टॉक मार्किट विश्व में सबसे बेहतरीन करने वाले में शुमार था। अब एशिया की सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाली मुद्रा और सबसे खराब प्रदर्शित स्टॉक एक्सचेंज हैं।”

    उन्होंने कहा कि “नया पाकिस्तान के बाबत अगर किसी को भी संदेह है तो इसके साथ आगे बढ़ने की जरुरत नहीं है। जहां स्टॉक मार्केट रोजाना गिर रहा है और मुद्रा बाज़ार में हमारे रूपए की हालत खराब है।”

    पाक मुद्रा ने लगाया गोता

    गुरूवार को पाकिस्तान की मुद्रा में भारी गिरावट आयी है और इतिहास में डॉलर के समक्ष सबसे निचले स्तर 148.50 पर पंहुच गयी थी। पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच छह अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज का समझौता होने के बाद पाकिस्तानी मुद्रा में गहरा गोता लगाया है।

    सरकारी सूत्रों के मुताबिक नवाज़ शरीफ ने पीएमएलएन के नेताओं को ईद के बाद सरकार के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत करने के आदेश दिए हैं। इसमें आक्रामक रणनीति अपनायी जाएगी और राष्ट्र को जल्द से जल्द अन्याय के जंजाल से बाहर निकाला जायेगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *