Mon. Dec 23rd, 2024
    mohit-sanaya

    कुछ दिनों से रियलिटी शो ‘नच बलिये 9‘ बहुत सुर्खियां बना रहा है। सलमान खान द्वारा निर्मित शो बहुत खास होने वाला है क्योंकि इसमें वर्तमान जोड़ियो के साथ साथ पूर्व जोड़ियो को भी थिरकते हुए देखा जाएगा। शो के रिलीज़ हुए दोमो प्रोमोस ने पहले ही दर्शको के मन में उत्साह पैदा कर दिया है और अब वे ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि शो में कौन कौन सी जोड़ियाँ भाग लेंगी।

    जबकि शो में हिस्सा लेने वाली जोड़ियो के नाम अभी तक घोषित नहीं हुए हैं, प्रीमियर एपिसोड में दिखने वाली सितारों के नाम जरूर सामने आ गए हैं। पिंकविला के अनुसार, इस एपिसोड की होस्टिंग पिछले सीजन की विजेता जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया करने वाले हैं। साथ ही फिर ऐसी खबर आई थी कि पिछले सीजन से एक और जोड़ी प्रीमियर एपिसोड का हिस्सा बनेगी और वो कोई और नहीं बल्कि सनम जौहर और अबीगेल पांडे की है।
    divyanka tripathi
    abigail-sanam

    जैसी प्रीमियर एपिसोड को देखने का उत्साह दर्शको में और बढ़ा, वैसे ही इस रंगीन शाम का हिस्सा बनने वाले बाकि सितारों के नाम भी सामने आ गए हैं। इस बार, स्टार प्लस की दो मशहूर ऑनस्क्रीन जोड़ी भी थिरकती नज़र आएगी। शो ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ से शहीर शेख-रिया शर्मा और शो ‘एक भ्रम सर्वगुण संपन्न’ से जैन इमामश्रेनु पारिख

    shaheer-rhea

    Image result for Shrenu and Zain Imam

    इतना ही नहीं, शो में पहले हिस्सा ले चुकी जोड़ी सनाया ईरानी और मोहित सहगल भी अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से प्रीमियर में तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। साथ ही टीवी की नागिन मौनी रॉय भी इस शाम का हिस्सा बनने वाली हैं। शो के निर्माता सलमान खान शो में हिस्सा लेने वाली सभी वर्तमान जोड़ियो और पूर्व जोड़ियो को पेश करेंगे।

    Related image

    शो से अभी तक केवल दो प्रोमो बाहर आये हैं जिसमे से एक में उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स के साथ दिखाई दे रही हैं और दूसरे में विशाल आदित्य सिंह अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस कर रहे हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *