Sun. Jan 12th, 2025
    देखिए नकुल मेहता और सुरभि चंदना अभिनीत 'इश्कबाज़' 30 साल बाद कैसा लगेगा...

    आये दिन सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हो जाता है जिसमे मशहूर हस्तियों के साथ साथ आम जनता भी शामिल होने लगती है। सबसे खास बात ये है कि इन ट्रेंड के साथ काफी मजेदार परिणाम भी देखने को मिलते हैं जैसा हालिया ट्रेंड में देखने को मिल रहा है जिसमे सब ये जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं कि अपने बुढ़ापे में वे कैसे दिखेंगे। लोग फेस एप के साथ अपनी तस्वीरो को एडिट कर रहे हैं जिसके बाद उनको अपना बुढ़ापा दिखने लगता है।

    surbhi chandna

    इसमें काफी मशहूर हस्तियाँ भी जुड़ी जिसमे हमारे टीवी सितारें भी शामिल हैं। हाल ही में, ये क्यूट ट्रेंड अपनाया है लोकप्रिय शो ‘इश्कबाज़‘ के मुख्य किरदारों ने। अनिका का किरदार निभाने वाली सुरभि चंदना ने शो के अन्य सितारों का एक पोस्टर साझा किया है जिसमे सभी अपने बुढ़ापे में नज़र आ रहे हैं। ये पोस्टर एक फैन ने बनाया है जिसमे सुरभि, नकुल मेहता, लिनेश मट्टू, मानसी श्रीवास्तव, श्रेनु पारिख और कुनाल जयसिंह नजर आ रहे हैं। ये एप इन सभी अभिनेताओं पर इस्तेमाल किया है।

    ishqbaz

    तो अगर आप ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आपके पसंदीदा ‘इश्कबाज़’ के सितारें 30 साल बाद कैसे लगेंगे तो आप ये पोस्टर देख सकते हैं। सुरभि ने इस पोस्टर को साझा करते हुए इसे सैवेज यानि जंगली बुलाया है। ये पोस्टर निश्चित तौर पर आपको हंसा देगा और आपकी शो की यादें ताज़ा कर देगा। शो खत्म हुए कुछ महीने हो गए हैं लेकिन इसके सितारें अभी भी काफी करीबी दोस्त बने हुए हैं। कुछ दिन पहले ही सुरभि, श्रेनु और मानसी ने मुलाकात कर साथ में अच्छा वक़्त बिताया था।

    इस दौरान, नकुल अपनी पत्नी जानकी के साथ समय बिताने में व्यस्त हैं जबकि सुरभि ने आगामी शो ‘संजीवनी 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। श्रेनु शो ‘एक भ्रम सर्गुण संपन्न’ से सभी का दिल जीत रही हैं और मानसी शो ‘दिव्य दृष्टि’ में नज़र आती हैं। कुणाल वेब शो ‘सिलसिला 2’ में काम कर रहे हैं और लिनेश जल्द शो ‘राज महल’ में दिखाई देंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *