Sun. Jan 19th, 2025

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को नव वर्ष का संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रों के मध्य रिश्ते गतिशीलता और रचनात्मकता से विकसित हो रहे हैं।

    राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नव वर्ष की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि अक्टूबर में आयोजित भारत रूस शिखर सम्मेलन ने दोनों राष्ट्रों के मध्य रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में अपना काफी योगदान दिया है।

    व्लादिमीर पुतिन ने विश्वास जताया है कि संयुक्त प्रयासों से विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के विकास को बढ़ावा मिलेगा और संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स, एससीओ, जी 20 और अन्य बहुपक्षीय संघठनो में क्षेत्रीय और वैश्विक एजेंडे पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रयासों का समन्वय होगा।

    रुसी राष्ट्रपति ने नए वर्ष के अवसर पर अपने अमेरिकी समकक्षी डोनाल्ड ट्रम्प को चिट्ठी लिखी और कहा कि मास्को बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि रूस सभी मसलों पर बातचीत के लिए तत्पर है।

    सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को लिखे पत्र में व्लादिमीर पुतिन ने सीरियाई सरकार की मदद जारी रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने में, राज्य की संप्रभुता बरक़रार रखने और क्षेत्रीय अखंडता के लिए वह सीरिया की सरकार के साथ खड़े हैं।

    साथ ही व्लादिमीर पुतिन ने वैश्विक नेताओं को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं, इसमें ब्रिटेन की प्रधानमन्त्री थेरेसा मे, जापान के प्रधानमन्त्री शिंजो आबे और चीनी प्रधानमन्त्री शी जिनपिंग शामिल है। व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिटिश जनता को खुशहाली और समृद्धि की शुभकामनाएं दी है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *