अब तक इस पर कई बार बेहस हो चुकी है की आगामी विश्वकप के लिए भारत का नंबर चार बल्लेबाज कौन होगा। हाल में खत्म हुई टी-20 सीरीज के दौरान इस स्थान पर कप्तान विराट कोहली ने कुछ खिलाड़ियो को अजमाया लेकिन कोई भी इस स्थान पर अपनी साख साबित नही कर सका। और बहस अब भी जारी है कि इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिए फ्लाइट का टिकट किसे मिलेगा।
दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली और कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऋषभ पंत भारत के कहर का जवाब हो सकते हैं क्योंकि उनके पास इंग्लैंड में भूमिका निभाने का स्वभाव और प्रतिभा है।
गांगुली ने कहा, ” देखते है कि पंत आईपीएल में किस हिसाब से खेलते है। वनडे में पंत आए और बाहर हुए क्योंकि वहां एमएस धोनी है तो यह मदद नही करता। पंत आपका भविष्य है। आगे आने वाले 10 सालो में हमे पंत से बहुत कुछ देखने को मिलेगा। वह भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ी संपत्ति है।”
गांगुली की बात पर सहमत पोंटिंग ने कहा, ” मैं उसे भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर चार पर देखना चाहूंगा अगर वह हमे यहा कुछ मैच जितवाते है। हम उन्हे आईपीएल में ध्यान केंद्रित करने का पूरा मौका देते है क्योंकि अगर वह यहा अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उन्हे सीधा विश्वकप के लिए कॉल आएगी।”
गांगुली ने आगे कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग ही भारत के लिए नंबर चार बल्लेबाज पक्का करेगी। ” कई खिलाड़ी यहा पर पहले से है लेकिन आईपीएल से साफ हो सकता है कि इस स्थान पर कौन कब्जा करेगा। मैंने चेतेश्वर पुजारा का नाम लिया था क्योंकि वह इस समय एक अच्छे फॉर्म में चल रहे है। जब मैं कप्तान था तब मैंने राहुल द्रविड़ को यह भूमिका निभाते देखा था। अगर आपके पास कोई विकल्प नही है तो आप उन्हे प्रयास करवा सकते है। पंत और अंबाती रायडू भी विकल्प हो सकते है। हम अपनी राय दे सकते है, लेकिन कही मुझे लगता है कि विराट कोहली को पता है इस स्थान पर कौन बल्लेबाजी करेगा।”
कोहली की लाइन-अप में स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा: “कोहली किसी भी स्थिति में खेल सकते हैं और रन बना सकते है। लेकिन मैं उनके लिए नंबर 3 पसंद करता हूं।”
गांगुली ने कहा की भारतीय टीम कप्तान पर अब ज्यादा निर्भर नही करती है। ” ये खिलाड़ी वास्तव में अच्छे है। हम इस बारे में बिलकुल नही सोचेंगे की हम चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल हार गए थे। इस टीम में बहुत प्रतिभा है। टैग पर भी विश्वास ना होने पर भी ट्रॉफी जीतना पसंदीदा होगा। आपके पास शिखर धवन, रोहित शर्मा, एमंएस धोनी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी है। मैं टीम को कोई सलाह नही देना चाहूंगा। मुझे उम्मीद है कि वह खुलकर खेलेंगे।”