Sat. Nov 23rd, 2024
    नंदिता दास ने अपनी तेलुगू सिनमा वापसी पर जताया उत्साह

    अभिनेत्री-निर्देशक नंदिता दास जो लगभग एक दशक बाद तेलुगू इंडस्ट्री में वापिस कर रही हैं, वह अपनी फ़िल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं। वह राणा दग्गूबती की फ़िल्म ‘वीरतापरवम’ में काम करेंगी। उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और उनका कहना है कि उन्होंने निर्देशक की दृष्टि के कारण फ़िल्म साइन की।

    उनके मुताबिक़, “मैं स्क्रिप्ट, निर्देशक की दृष्टि और किरदार की वजह से फ़िल्म कर रही हूँ। मुझे नहीं पता था कि मैं किसकी जगह ले रही हूँ और इससे क्या फ़र्क़ पड़ता है। हैदराबाद में शूटिंग शुरू कर दी है और तेलुगु बोलने में घबराहट हो रही है।”

    https://www.instagram.com/p/B0Ic2vWFEHq/?igshid=q21rsyshv71s

    वेणु उदुगला द्वारा निर्देशित फ़िल्म में राणा दग्गूबती और साई पल्लवी भी नज़र आएँगे।

    उन्होंने आगे कहा-“मैं फ़िल्म की शूटिंग कर रही हूँ और वो भी उस भाषा में जिसे मैं एक दशक के बाद बोल रही हूँ। लेकिन एक बार जब मैं सेट पर पहुँची तो उस वातावरण में रहना का मज़ा आ गया जिसमें आप निर्देशक की ज़िम्मेदारी के बिना एक मजबूत कहानी का हिस्सा बन रहे हैं।”

    https://www.instagram.com/p/Bo8-s6DFxPb/?igshid=dc4j80o6lo5y

    उन्होंने ख़ुलासा किया कि उनका किरदार छोटा लेकिन अहम है। उनके मुताबिक़, “ये ऐसा किरदार है जिससे मैं बहुत ज़्यादा सम्बंधित हूँ। निर्देशक और क्रू बहुत पेशेवर और मैत्री थे और साई पल्लवी के साथ काम करने में बहुत मज़ा आया जो एक अच्छी अभिनेत्री और इंसान हैं।मैं दूसरे कार्यक्रम में राणा दग्गूबती के साथ काम करने के  लिए उत्सुक हूँ।”

    1990 में सेट फ़िल्म माओवादी अभियान पर आधारित है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *