Mon. Dec 23rd, 2024
    महेंद्र सिंह धोनी

    भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी टी-20 सीरीज में जगह नही मिली थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि उनका 2019 विश्वकप में खेलने का सपना अधूरा रह जाएगा, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह को 2019 विश्वकप खेलना चाहिए, और कहा कि धोनी की ताकत अतुलनिय हैं, और वह बड़े मंच पर प्रदर्शन करने के लिए तत्पर रहते हैं।

    गल्फ न्यूज से बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि” मुझे लगता हैं कि भारत के पास धोनी को टीम में शामिल करने के भीतर पर्याप्त विकल्प हैं,और उनकी ताकत भी अतुलनीय हैं, पिछले आईपीएल हमने देखा कि उन्होने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की हैं”।

    “45 साल के फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि धोनी को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए थोड़े आत्मविश्वास की जरुरत हैं और मुझे लगता हैं कि इसके लिए उनको एक बड़े मंच की जरुरत हैं”।

    धोनी इस साल बैटिंग करते हुए अपना जलवा बिखरने में कामयाब नही हुए हैं और इसलिए टीम में उनकी जगह को लेकर कई बार विचार विमर्श हुआ हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी की फार्म को देखकर, भारत के मिडल-आर्डर में कोई अनुभवी खिलाड़ी इस वक्त टीम में नहीं हैं, और धोनी को भी इस समय रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा हैं।

    धोनी के 2018 के प्रदर्शन की बात करे तो धोनी ने 10 इनिंग में 67.36 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं, जिसमें ना कोई शतक और ना ही कोई अर्धशतक शामिल हैं।

    धोनी ने भारत के लिए अबतक 332 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं , 333 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 281 इनिंग में धोनी ने 50.11 की औसत से 10,173 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं। वही उनके टी-20 करियर की बात करे तो उन्होने अबतक 93 टी-20 मैच खेले हैं और 27.17 की औसत से 1487 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 2 अर्धशतक शामिल हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *