भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को एमएस धोनी के अंपायरो के साथ हुए ऑन-फिल्ड विवाद को लेकर कहा कि ‘हर कोई इंसान है।’
गुरुवार को जयपुर के मानसिंह सावाई स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में नो बॉल को लेकर अंपायर से बात करने के लिए धोनी डगआउट से सीधे मैदान पर आ गए थे। जिसके बाद उनके इस रवैये को देखकर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनके ऊपर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था।
दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार गांगुली ने कहा, “हर कोई इंसान है। जो खड़ा है, वह उसकी प्रतिस्पर्धा है। यह उल्लेखनीय है।”
दो बार विश्वकप जीत चुके कप्तान के इस रूप को देखकर कुछ पूर्व क्रिकेटरो का अच्छा नही लगा और उन्होने कहा कि सीएसके के कप्तान ने एक गलत मिसाल कायम की है।
गांगुली इस समय दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार है और कल टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली जीत के बाद वह बेहद खुश है।
गांगुली ने जीत के बाद कहा, ” एक महान टीम के खिलाफ दो के दो मैच जीतना सच में शानदार है। मैं बहुत संतुष्ट हूं।” दिल्ली ने केकेआर से इससे पहले दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में सुपर ओवर में मैच जीता था।
गांगुली ने आगे कहा, ” इर्डन में हर चीज विशेष है। यह एक सर्वश्रेष्ठ मैदान है और यहा की पिच भी सर्वश्रेष्ठ है।”
179 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम से शिखर धवन ने 97 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दर्ज करवाई।
गांगुली ने कहा, ” मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की और उनको 178 पर रोका। यह एक 200 का स्कोर करने वाली विकेट थी।”