एमएस धोनी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचो की सीरीज में एर शानदार फार्म में दिखे थे। धोनी नें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचो में तीन अर्धशतक लगाए थे, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहली द्विपक्षीय सीरीज जीतने में कामयाब रही। अपनी इस बहेतरीन बल्लेबाजी के लिए महेंद्र सिंह धोनी मैन ऑफ दा सीरीज भी रहे थे, अपनी इस शानदार पारियो से धोनी आलोचको का मुंह बंद करवाने में भी सफल रहे।
धोनी का साल 2019 की तुलना में 2018 का प्रदर्शन बहुत बेकार रहा था। जहां उन्होने 20 इनिंग में केवल 275 रन बनाए थे। 12 साल के करियर में धोनी का साल 2018 का बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट भी बहुत बेकार रहा था। अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां टीम को पांच वनडे मैच खेलने है, जहां धोनी अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते है।
अगर न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने की बात आती है तो धोनी इस समय नंबर तीन पर है। पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के पीछे बने हुए है। जहां सचिन नें 18 मैचो में (652) रन बनाए है तो वही वीरेंद्र सहवाग ने 12 मैचो में (598) रन बनाए है। धोनी को सचिन से आगे आने के लिए 197 रनो की जरूरत है। अगर वह ऐसा कर लेते है तो उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी।
भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम के बीच पांच वनडे मैचो की सीरीज का पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। उसके बाद के लगातार दो मैच माउंट माउंगानुई में खेले जाएंगे। हेमिल्टन और वेलिंग्टन में बाकि दो वनडे मैच खेले जाएंगे। वही वेलिंग्टन, ऑकलैंड और हेमिल्टन में 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे।
वनडे टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, शुभमन गिल।
टी-20 टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्दार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमन गिल, विजय शंकर।