Tue. Sep 17th, 2024
    हेड कोच रवि शास्त्री

    भारत ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेली गई टी-20 श्रृंखला को तो जीत लिया लेकिन उस जीत के बाद एम.एस धोनी की टी-20 में जगह को लेकर शुरू हुआ विवाद अब खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसमें अब एक और नया नाम जुड़ गया है भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का, जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का पक्ष लेते हुए उनके खिलाफ हो रही आलोचनाओं पर विराम लगाया।

    दरसल भारतीय टीम के हैड कोच रवि शास्त्री ने एक निजी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में कहा कि “ऐसा लग रहा है कि उनके आस-पास उनसे जलने वाले कई लोग हैं, जो उनके करियर में बुरे दिन देखना चाहते हैं”। उन्होंने आगे कहा कि “कुछ लोग ऐसे हैं, जो धोनी के करियर के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं हालांकि, उनके जैसे बेहतरीन खिलाड़ी अपना भविष्य खुद तय करते हैं”। महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत का एक ऐसा नाम है जो अपनी करिश्माई बल्लेबाज़ी और किसी भी परिस्तिथि में अपने शांत स्वाभाव के लिए जाने जाते है, लोग उनके बारे में क्या कहते है इससे उनको फर्क नहीं पड़ता है। इसीलिए शास्त्री ने धोनी के लिए कहा कि “आलोचना से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम जानते हैं कि हमारे मन में धोनी की क्या जगह है वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं”।

    आपको बता दें धोनी की आलोचना करते हुए भारत के काफी दिगज्ज कह चुके है कि धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए ताकि अब युवाओं को भी मौका मिल सके क्यूंकि अब धोनी में वो पहले वाली बात नहीं रही है। भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर ने कहा है कि “मुझे लगता है कि अब इंडिया को विकल्प तलाशना चाहिए, कम से कम टी-20 के लिए तो यह जरूरी है, हालांकि एकदिवसीय मैचों में धोनी के प्रदर्शन से टीम इंडिया संतुष्ट है”। सिर्फ अजित अगरकर ही नहीं बल्कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और बल्लेबाज़ वि.वि.एस लक्ष्मण भी धोनी को लेकर अपना मत रख चुके है।