Mon. Dec 23rd, 2024
    रवि शास्त्री

    भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक नीजि न्यूज़ चैनल को अपना इंटरव्यू देते हुए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विषय में खुलकर बात की। दरअसल, रवि शास्त्री का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय एकदिवसिय प्रारूप का अहम् हिस्सा हैं और वह अपने से 10 साल उम्र में कम खिलाड़ियों से अधिक फिट और चुस्त हैं, उनका फिटनेस लेवल का कोई पैमाना दिखाई  नहीं देता है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग धोनी में खामियां तलाश रहे है उन्हें एक बार अपने कैरियर का विश्लेषण करना चाहिए और फिर आलोचना के लिए आगे आना चाहिए, जो उचित भी रहेगा।

    दरअसल, इस साल सबको भारतीय टीम के हेड कोच की दौड़ में पछाड़ कर टीम का हिस्सा बने रवि शास्त्री का कहना है कि “हम बेवकूफ नहीं हैं, मैं पिछले 30-40 साल से क्रिकेट का खेल देख रहा हूँ और विराट को भी अब भारतीय टीम में एक दशक हो गया है, हमें पता है कि इतनी उम्र में भी धोनी 25-26 साल के खिलाड़ियों पर निसंदेह भारी है, जो लोग आलोचना कर रहे हैं, वह भूल गए हैं कि उन्होंने भी क्रिकेट खेला है और वह भी उम्र के इस दौर से गुजरे है”।

    आपको बता दें धोनी की बतौर बल्लेबाज काफी समय से आलोचना चल रही है, हालांकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को खामोश किया परन्तु शायद आलोचकों को टीम में धोनी के अलावा कोई और बल्लेबाज़ दिखता ही नहीं है, या शायद वह किसी और को इतना सक्षम नहीं मानते कि उनकी आलोचना भी हो सके।

    हेड कोच शास्त्री ने धोनी का पक्ष लेते हुए आगे कहा कि “यदि वह खुद को आइने में देखें और सवाल करें कि वे 36 साल की उम्र में क्या थे? क्या वे दो रन इतनी तेजी से भाग सकते थे? तो इस प्रश्न का उत्तर उन्हें मिलने में आसानी हो जएगी क्यूंकि जब तक वे दो रन लेते, धोनी तीन रन भाग लेता है। उन्होंने (धोनी) दो वर्ल्ड कप जीते है और 51 की शानदार औसत से उनमे रन भी जोड़े है, यदि साफ़ शब्दों में कहूं तो अभी तक वनडे टीम में उनकी जगह लेने लायक कोई विकेटकीपर नहीं है”।

    दरअसल, धोनी का विकल्प खोजना सरल नहीं है, “वह भारत में ही नहीं, दुनिया में भी सर्वश्रेष्ठ में है, उसके पास ऐसे गुण हैं जो बाजार में नहीं बिकते हैं, यह आपको कहीं और नजर नहीं आएंगे”।