Sat. Jan 11th, 2025
    रोहित शर्मा

    अपने कप्तान विराट कोहली से अलग सोच रखने वाले, भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को पहले एकदिवसीय मैच के बाद कहा कि महेंद्र सिंह धोनी नंबर-4 स्लॉट के लिए “आदर्श” खिलाड़ी है, क्योंकि टीम को विश्वकप से पहले बल्लेबाजी क्रम को ठीक करना है।

    रोहित ने आगे कहा यह उनकी व्यक्तिगत विचाराधारा है आगे बल्लेबाजी क्रम के बारे में कप्तान और कोच अपना निर्णय लेंगे।

    धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 96 गेंदो का सामना कर के 51 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम को 34 रनो से हार का सामना करना पड़ा। उन्होने अपनी मौजूदा फार्म से विश्वकप से पहले एक बहस छेड़ दी है।

    रोहित जिन्होने पहले मैच में 129 गेंदो में 133 रन  बनाए थे उनका कहना है, ” मेरी निजी विचारधारा है कि धोनी को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाने चाहिए औऱ यह उनकी आदर्श बैटिग पोजिशन है, लेकिन अंबाती रायडु भी नंबर-4 पर बहतरीन बल्लेबाजी करते आए है। अब सब कुछ कप्तान और कोच पर निर्भर करता है कि वह इस संदर्भ में क्या सोचते है। व्यक्तिगत रूप से पूछने पर, मुझे खुशी होगी अगर धोनी नंबर चार पर बल्लेबाजी करते है तो।”

    अन्य किसी खिलाड़ी की तुलना में कोहली ने इससे पहले रायडु के लिए नंबर चार पर अपनी प्राथमिकता व्यकत की थी।

    पहले वनडे मैच में 289 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का स्कोर एक वक्त चार रन पर 3 विकेट था। उसके बाद धोनी और रोहित ने पारी को संभाला और 141 चौथे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की। रोहित ने इस मैच में अपने एकदिवसीय करियर का 22वां शतक लगाया लेकिन भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक नही ले जा पाए।

    अगर आप धोनी का ओवरऑल बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट देखे तो वह 90 के करीब है। लेकिन आज (शनिवार) को यहा कुछ अलग था, जब वह बल्लेबाजी करने आए थे तो हम पहले ही 3 विकेट गंवा बैठे थे और ऑस्ट्रेलिया अच्छी गेंदबाजी कर रही थी। आप ऐसा नही कर सकते की आते ही 100 रन की साझेदारी हो जाए। तो इसलिए हम दोनो ने पिच पर बने रहने के लिए थोड़ा वक्त लिया और मैं भी जल्द स्कोर नही कर पा रहा था, जैसे की मैं करता हूं।

    रोहित ने विस्तार में बताया, ” मैं भी अपना पूरी वक्त ले रहा था क्योकि हमे इस साझेदारी की जरूरत थी अगर उस समय एक और विकेट गिर जाता, तो मैच वहा पर भी खत्म हो सकता था। तो इसलिए हम गेंदे खाली कर रहे थे और साझेदारी बना रहे थे।”

    रोहित, जिन्होंने मैच से पहले धोनी को “समूह के मार्गदर्शक प्रकाश” के रूप में वर्णित किया था, ने यह भी कहा कि पूर्व कप्तान टीम के लिए कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *