Mon. Dec 23rd, 2024
    महेंद्र सिंह धोनी

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कप्तान कूल के नाम से प्रसिद्ध महेंद्र सिंह धोनी के प्रति क्रिकेट फैन्स की दीवानगी अब कहां किसी से छिपी है। मोहाली वनडे के बाद भारत और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान धोनी को लेकर फैन्स का पागलपन एक बार फिर देखने को मिला, यहां स्टेडियम में बैठे एक क्रिकेट प्रेमी ने फिर “कैप्टेन कूल” के लिए अपनी दीवानगी दिखाई।

    दरअसल, भारत और श्रीलंक के मध्य चल रही टी-20 श्रृंखला को भारत ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका को भारत के हाथों पांच विकेट से शिकस्त मिली। हालांकि भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी, उसने शुरुवाती क्षणों में ही 17 के कुल स्कोर पर सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल (4) और 39 के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित (27) दासुन शनका की गेंद पर आउट हो गए थे। उसके बाद पारी सँभालते हुए युवा बल्लेबाज़ मनीष पांडेय और अंत में अपना करिश्मा दिखाते हुए पूर्व कप्तान एम.एस धोनी ने विनिंग शॉट के साथ मैच को खत्म किया, जिसके बाद दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।