Thu. Jan 23rd, 2025
    महेंद्र सिंह धोनी

    भारत और श्रीलंका के मध्य चल रही टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 93 रनो के साथ अपनी इस प्रारूप में सबसे बड़ी जीत हासिल की। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कट्टक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में अपना वही चित परिचित अंदाज़ दिखाया जिसका क्रिकेट प्रेमियों को कबसे इंतज़ार था। मैच समाप्त होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलामी बल्लेबाज़ के एल राहुल से धोनी की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सभी की बोलती बंद हो गई।

    पहले टी-20 में अर्धशतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज़ ने कहा कि “मैं नहीं जनता कि आप किस फार्म की बात कर रहे हो, लेकिन हां हर बार जब भी मैं टीवी खोलता हूं या उनके साथ ड्रेसिंग रूम में या फिर उनके साथ खेलता हूं तो वह हमेशा ही रन बनाते है, इससे ज्यादा कोई क्या फॉर्म दर्शा सकता है”। उन्होंने आगे कहा कि “ड्रेसिंग रूम में अब भी वह (धोनी) प्रेरणादायी हैं जैसे कि वह हमेशा रहें हैं, वह भारत के लिए मैच विजेता हैं और वह जब तक खेलेंगे विजेता ही बने रहेंगे, उनकी फिटनेस बहुत अच्छी है और जैसे ही वह बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने आक्रामकता दिखानी शुरू कर दी’’।

    आपको बता दें पहले टी-20 में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने उतरे धोनी ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली मात्र 22 गेंदों पर, जिसमें चार चौके और एक छक्का भी शामिल था। जिसके बाद रोहित शर्मा ने भी कहा था कि धोनी के लिए खेल के इस प्रारूप में नंबर चार का स्थान बिलकुल उचित है, उन्हें अब खुलकर अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए।।