अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दो ही कप्तान विश्वकप लेकर आए है- कपिल देव और एमएस धोनी।
लेकिन अब एमएस धोनी, जो की 2011 विश्वकप जीतवाने वाले कप्तान थे, उन्हे 1983 विश्वकप जीतवाने वाले कप्तान कपिल देव से प्रशसा मिली है। कपिल देव, जिन्हे भारतीय क्रिकेट टीम का अबतक का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना गया है, उन्होने कहा कि धोनी के रुप में भारतीय क्रिकेट टीम को अभी तक का एक महान क्रिकेटर मिला है।
कपिल देव ने यह कहने का एक अच्छा कारण दिया। उन्होने कहा धोनी हमेशा देश को अपने से आगे रखते है। ” एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास में अभी तक के सबसे महान खिलाड़ी है। उन्होने अपने टेस्ट करियर में कुल 90 टेस्ट मैच खेले है, जबकि वह आगे और टेस्ट मैच खेल सकते थे, लेकिन उन्होने युवा बल्लेबाजो को मौका देना बहतर समझा। धोनी ने यह करा है और उनके लिए धन्यवाद करता हूं और वह हमेशा अपने से पहले देश की सोचते है।”
धोनी ने एकदिवसीय और टीम-20 कप्तानी से पहले 2014 में टेस्ट से सन्यास ले लिया था। उसके बाद 2016 में उन्होने टी-20 औऱ वनडे क्रिकेट की कप्तानी से सन्यास लिया था।
इस समारोह में बैठे एक और पूर्व क्रिकेटर सुनिल गावस्कर ने 2019 विश्वकप में धोनी के लिए आदर्श परिदृश्य की कल्पना की।
सुनिल गावस्कर ने कहा ” लॉर्डस फाइनल – पाकिस्तान आमिर फाइनल ओवर डाल रहे होंगे- भारत को आखिरी ओवर में छह रन चाहिए होंगे और कमान धोनी के हाथ होगी और वह छक्का लगा देंगे तो हमें 2011 विश्वकप जीतने के तरह जश्न बना पाएंगे।”
हालांकि, सुनिल गावस्कर ने कहा कपिल देव अब तक के भारत के महान क्रिकेटर रहे है, उनका बैट और गेंद से योगदान सराहनीय रहा है।
धोनी एक सफल कप्तान है और उनके पास एक सफल कप्तान के रुप में कोई ऐसी आईसीसी ट्रॉफी नही है जो वह हासिल नही कर सके हो। उन्होने टीम को 2007 में सबसे पहले टी-20 ट्रॉफी जितवायी थी, उसके बाद 2011 में एकदिवसीय विश्वकप और 2013 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी जितवायी थी। यह नही बल्कि उन्होने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल खिताब में कब्जा भी करवाया है।