Sun. Jan 19th, 2025

    हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से प्रदेश में गर्माहट बढ़ी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र राणा से होगा। बीजेपी के दिग्गज के इस चुनाव में सुजानपुर से लड़ने की घोषणा के बाद से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने अपना चुनाव प्रचार जोरो से शुरू कर दिया है।

    राजेंद्र राणा एक के बाद एक नुक्कड़ सभाये कर जनता से अपील कर रहे है। राजेंद्र राणा ने चुनाव प्रचार के दौरान जंगलबैरी, पलाही और बीड़ में नुक्कड़ सभाये की। इन इलाकों में में उनका मुकाबला कड़ा है इसीलिए वो उन्ही इलाको में ज्यादा सभाएं कर रहे है। राजेंद्र राणा ने चुनाव के नज़दीक आते ही अपने चुनावी प्रचारो और नुक्कड़ सभाओ में तेजी लाए दी है।

    राजेंद्र राणा ने धूमल पर बाहरी होने का तंज कसते हुए कहा कि प्रेम कुमार धूमल अगर चुनाव लड़ने आये है, तो उनका स्वागत है। लेकिन वो सुजानपुर में 9 नवम्बर तक सिर्फ एक मेहमान है। राजेंद्र राणा ने आगे कहा कि कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में रिकॉर्ड विकास करवाया है। सुजानपुर की जनता जानती है कि कांग्रेस ने ही उनके लिए कार्य किया है।

    राजेंद्र राणा ने आगे कहा कि सुजानपुर हिमाचल प्रदेश में विकास के मामले में दूसरे पायदान पर होगा। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अब तक 2000 से ज्यादा सभाएं की है और सुजानपुर की जनता उनको पूरा समर्थन दे रही है। राजेंद्र राणा ने आगे कहा कि 9 नवम्बर को सुजानपुर की जनता तय करेगी कि राणा कौन है?