पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को धुंध व प्रदूषण से संबंधित एक पत्र लिखा है। शरीफ ने पत्र में धुंध व पर्यावरण प्रदूषण से निपटने के लिए अमरिंदर सिंह से मदद मांगी है।
शरीफ ने कहा है कि धुंध व पर्यावरण प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए मैं आपको क्षेत्रीय सहयोग की व्यवस्था में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं। शहबाज शरीफ ने कहा कि दोनों देशों के पंजाब प्रांत को धुंध की समस्या से गुजरना पड़ रहा है।
इसकी रोकथाम के लिए हमें हाथ मिलाने की आवश्यकता है। अमरिंदर सिंह से आग्रह किया कि हमें अपने दोनों प्रांतो के लोगों के लिए एक समृद्ध भविष्य हासिल करने के लिए हाथ मिलाने चाहिए।
19 नवंबर को शहबाज शरीफ के द्वारा लिखे गए ट्वीट को पाक की पंजाब सरकार ने मंगलवार को ट्वीट किया है। और साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया गया है।
The intensity of smog issue that has wide implications for human health calls for concerted efforts to take on this challenge. @CMShehbaz has written a letter to the Chief Minister of Indian Punjab @capt_amarinder for a cooperative & coordinated approach. @ArvindKejriwal pic.twitter.com/FgStC4WjXc
— Punjab 2013-18 (@Punjab13to18) November 21, 2017
उन्होंने कहा कि यह समस्या लाहौर, नई दिल्ली समेत दोनों देशों के अन्य शहरों को प्रभावित कर रही है। शरीफ के इस पत्र पर अमरिंदर सरकार भी जवाब भेजने की तैयारी कर रही है।
पाकिस्तान ने पहले भी दी थी अमरिंदर को सलाह
गौरतलब है कि इससे पहले भी 8 नवंबर को पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने अमरिंदर सिंह को पंजाब में पराली जलाए जाने पर रोक की सलाह दी थी।
उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग को जायज ठहराते हुए अमरिंदर सिंह से पराली को जलाने के प्रतिबंध पर उचित कदम उठाए जाने की मांग की थी।
उस समय पाक की पंजाब सरकार ने धुंध से निपटने के लिए कुछ योजनाएं भी बताई थी। लेकिन अब खुद ही पाक की पंजाब सरकार ने अमरिंदर सिंह से धुंध से निपटने को मदद मांगी है।
शरीफ ने पत्र लिखकर कहा है कि धुंध का मुख्य कारण वाहनों और औद्योगिक उत्सर्जनों है। इन समस्याओं से लाहौर व नई दिल्ली दोनों ही ग्रस्त है। गौरतलब है कि पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई है।
शहबाज शरीफ सरकार के ट्वीट पर अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने कहा कि अमरिंदर सिंह इस मुद्दे के बारे में बेहद चिंतित है और वो केन्द्र सरकार से इस संबंध में बात करके आवश्यक कदम उठाएंगे। हालांकि शरीफ का लैटर आधिकारिक रूप से अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। उसके बाद ही इसका उचित जवाब दिया जा सकेगा।
धुंध क्या है व इसे रोकने के उपाय
धुंध को भू-स्तरीय ओजोन भी कहा जाता है, जो कि हवा में मौजूद रहता है। धुंध की परत हवा में ऐसे जम जाती है कि किसी को भी आस-पास का कुछ दिखाई नहीं देता है। धुंध होने की मुख्य वजह वायु प्रदूषण, औद्योगिक उत्सर्जन से निकला धुंआ है जो कि वातावरण में धुएं की एक मोटी परत बना लेता है।
धुंध की वजह से लोगों को त्वचा और श्वसन संबंधी रोग हो सकते है। धुंध की स्थिति होने से आंखों में जलन, खांसी, गले / छाती में जलन और त्वचा की जलन होती है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ धुंध से निपटने के लिए आंखों के लिए कृत्रिम आंसू की सलाह देते है। इसके अलावा सार्वजनिक रूप से यह सलाह जारी की जाती है कि छोटे बच्चों, बुजुर्गों व मरीजों को चेहरे पर कपड़ा लगाकर सड़कों पर निकलना चाहिए।