पिंक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी जीत का रिकॉर्ड बरकरार रख कर दक्षिण अफ्रीका ने भारत के विरुद्ध वापसी करते हुए चौथे एकदिवसीय मैच को अपने नाम किया। मगर राहत के कुछ पलों के बाद ही दक्षिण अफ्रीका को एक ज़ोरदार झटका लगा जब उन पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया। जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका निर्धारित समय से एक ओवर पीछे रह जाने के कारण दंड का भोगी बना।
कप्तान एडेन मर्क्रम पर 20 प्रतिशत और बाकी के टीम सदस्यों पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा। अनुच्छेद संख्या 2.5.1 के तहत खिलाड़ियों पर यह जुर्माना लगाया गया जिसे उन्होंने बिना किसी विरोध के स्वीकार कर लिया। यदि दक्षिण अफ्रीका अगले बारह महीनों के दौरान कप्तान मर्क्रम की कप्तानी में फिर ऐसी गलती दोहराती है तो मर्क्रम को बतौर खिलाड़ी बर्खास्त किया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका अब भारत के विरुद्ध सेंट जॉर्ज पार्क में पांचवा एकदिवसीय मैच खेलने उतरेगी। मज़ेदार बात यह है कि अब तक भारत अपने पिछले मैचों में से एक भी मैच यहां जीत नहीं पाया है, और दक्षिण अफ्रीका इस बात का पूरा फायदा उठाना चाहेगी।