Mon. Dec 23rd, 2024
    एयर डेक्कन अपने यात्रियों का एक रूपए में यात्रा करने का मौका

    भारत की घरेलू एयरलाइन कंपनी एयर डेक्कन हमेशा से अपने सस्ते ऑफर के लिए जानी जाती है। ऐसे में नए साल को ध्यान में रखकर एयर डेक्कन 23 दिसंबर से कुछ चुनिंदा हवाई मार्गों पर बिल्कुल कम कीमत में हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है।

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत की कम बजट वाली इस एयरलाइन से आप मात्र एक रूपए में हवाई यात्रा का आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार की योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत यात्री 1420 रूपए में भी सफर कर सकते हैं।

    एयर डेक्कन की अनूठी शुरूआत

    कैप्टन जीआर गोपीनाथ ने 2003 में एयर डेक्कन की स्थापना की थी, लेकिन साल 2008 में एयर डेक्कन का विलय विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइन में हो गया। साल 2012 में किंगफिशर एयरलाइन की माली हालत खराब हो जाने की वजह से इसे बंद कर दिया गया। लेकिन एयर डेक्कन एक बार फिर से विमानन करोबार में उतरने जा रही है।

    एयर डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ के अनुसार, एयर डेक्कन की पहली फ्लाइट 22 दिसंबर को मुंबई से नासिक के लिए उड़ान भरेगी। उन्होंने कहा कि अपनी दूसरी पारी में एयर डेक्कन मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और शिलांग से उड़ान भरेगी, जो इनके आसपास के शहरों को जोड़ेगी।

    हवाई टिकटों के दाम

    गोपीनाथ ने कि कुछ ऐसे भाग्यशाली लोग होंगे जो मात्र एक रूपए में इन लोकल उड़ानों का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि नासिक—मुंबई की 40 मिनट की उड़ान के लिए हवाई किराया 1400 रूपए निर्धारित किया गया है। आप को बता दें कि सड़क के जरिए नासिक से मुंबई जाने में कुल चार घंटें लगते हैं।

    गोपीनाथ ने कहा कि कंपनी दिल्ली से शिमला, लुधियाना, पंतनगर, देहरादून तथा कूल्लू तथा शिलांग से इंफाल, दीमापुर, आईजोल, अगरतला के लिए जल्द बुकिंग शुरू करने जा रही है।  गौरतलब है कि केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत एक घंटे के उड़ान के लिए हवाई​ किराया की दरें टियर-2 और टीयर-3 शहरों के लिए प्रतिव्यक्ति 2500 रूपए निर्धारित की गई है।