Thu. Dec 19th, 2024
    सुप्रीम कोर्ट ने लगाई हरियाणा सरकार को डांट

    नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशलय (ईडी) द्वारा दायर एक याचिका पर आदित्य तलवार को नोटिस जारी किया। ईडी ने अपनी याचिका में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है, जिसमें एंटीगुआ के आदित्य तलवार को अपने वकील के जरिए निचली अदालत में पेश होने होने की अनुमति दी गई है। आदित्य तलवार धनशोधन मामले में आरोपी है।

    प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की सुनवाई 23 जुलाई को तय कर दी।

    आदित्य तलवार के वकील ने दलील दी कि उनके खिलाफ एक भी समन जारी नहीं किया गया और उनके खिलाफ एक भी गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया है।

    दलीलें सुनने के बाद पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष कार्यवाही पर रोक लगा दी।

    आदित्य तलवार को उसके पिता दीपक तलवार के साथ आरोपी बनाया गया है। दीपक तलवार ने विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में वार्ता करने में कथित तौर बिचौलिए की भूमिका निभाई है। इससे एयर इंडिया को घाटा हुआ है।

    एयर इंडिया के मुनाफे वाले मार्गो पर सीट साझेदारी में विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में वार्ता करने में बिचौलिए की भूमिका निभाने के लिए ईडी ने आदित्य तलवार को आरोपी बनाया है।

    ईडी दीपक तलवार के खिलाफ धनशोधन से जुड़े विभिन्न मामलों की जांच भी कर रही है। दीपक तलवार को 30 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित कर लाया गया।

    इस बीच, मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन की अध्यक्षता वाली एक अन्य खंडपीठ ने दीपक तलवार के बेटे आदित्य तलवार को ईडी के समक्ष पेश होने को कहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *