Thu. Jan 23rd, 2025
    सोना

    सोने की कीमतें वर्तमान में 6 सालों के अधिकतम स्तर पर हैं, लेकिन इस बार सोने का कारोबार करने वाले लोगों में इसके बावजूद धनतेरस को लेकर गज़ब का उत्साह है।

    धनतेरस की पूर्व संध्या को भी सोना बाज़ार में जोरदार गर्मी देखने को मिली है।

    भारत देश में लोगों का मानना है कि धनतेरस के दिन सोना या चाँदी के आभूषण या इन धातुओं से निर्मित किसी भी तरह के समान की खरीददारी करने से समृद्धि आती है।

    इस मौके को देखते हुए जहाँ लोग आभूषण खरीदने की कोशिश करते हैं, वहीं आभूषण निर्माता और विक्रेता भी ग्राहकों को छूट और अन्य तमाम तरह के ऑफर देकर उन्हे रिझाने का मौका नहीं छोडते हैं।

    बाज़ार के जानकारों का मानना है कि इस साल बाज़ार में निर्माताओं ने ग्राहकों को रिझाने के लिए बड़े स्तर पर नयी डिजाइन के आभूषणों को उतारा है। वहीं आभूषण के अलावा सोने-चाँदी के सिक्के व गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की भी बड़ी श्रंखला को बाज़ार में उतारा गया है।

    मालूम हो कि ग्राहक हर धनतेरस बड़ी मात्र में सोना-चाँदी से बने आभूषण व इनसे निर्मित अन्य वस्तुओं को खरीदते हैं, ऐसे में इस बार बड़ी संख्या में मौजूद विकल्प ग्राहकों के लिए सहूलियत पैदा कर देंगे।

    आभूषण विक्रेताओं के अनुसार इस बार उन्होने सोने-चाँदी के आभूषणों पर बनवाई खर्च पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी हुई है, इसी के साथ धनतेरस के मौके पर यही खरीददारी करने पर 7 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। वहीं कुछ आभूषण विक्रेता तो 0 प्रतिशत बनवाई खर्च ले रहे हैं।

    हालाँकि इस दौरान आभूषण विक्रेताओं के बीच भी कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिल रही है, लेकिन ग्राहक के लिए अच्छी बात ये है कि इस माहौल में फायदा सबसे अधिक उसे ही मिल रहा है।

    मालूम हो कि फिलहाल 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *