The Secret Life of Pets 2

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| 2016 की एनिमेशन फिल्म ‘द सीक्रेट लाइफ ऑफ पेट्स’ का सीक्वल भारत में अंग्रेजी और हिंदी में 14 जून को रिलीज होगी।

यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल इंडिया और इलूमिनेशन ने फिल्म में पालतू पशुओं की भावनात्मक जिंदगी को दिखाया है।

इलूमिनेशन के सीईओ क्रिस मेलेडैंड्री ने एक बयान में कहा, “जब आप सीक्वल बनाना शुरू करते हैं तो ऐसी कहानी कहना मकसद होता है, जो दर्शकों को उनके पंसदीदा चरित्रों से फिर से जोड़े, लेकिन फिर साथ ही नई कहानी, नए किरदारों के विकास और नए चरित्रों को भी सामने लाया जाए।”

उन्होंने कहा कि जब दर्शक फिल्म देखने आएंगे तो वे उन किरदारों को देखने का इंतजार नहीं करेंगे, जिन्हें वे फिर से प्यार देंगे।

‘द सीक्रेट लाइफ ऑफ पेट्स 2’ का निर्देशन क्रिस रेनॉड ने किया है।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *