बॉलीवुड के कई बड़े निर्माताओं-निर्देशकों पर नेपोटीज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगाए जाते हैं। और इसमें सबसे पहला नाम लिया जाता है करण जौहर का। फिल्म जगत के कई बड़े स्टार्स ने भी करण जौहर पर यह इल्जाम लगाए हैं और यहांतक की उन्हें मूवीमाफिया भी घोषित कर दिया है।
सबसे पहले कंगना ने जब करण के सर नेपोटीज्म को बढ़ावा देने के आरोप मढ़े थे तब करण काफी नाराज भी हुए थे और सोशल मीडिया पर एक लम्बा चौड़ा ओपन लेटर पोस्ट करते हुए कहा था कि बाहर के कलाकारों में वह बात नहीं है जो स्टारकिड्स में है।
https://www.instagram.com/p/Bts9xmLDzUm/
लेकिन इसके बाद से ही करण जौहर भी थोड़े बदल गए और अपनी फिल्मों में ऐसे कलाकारों को भी कास्ट करने लगे जो नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। इसी कड़ी में उन्होंने इस साल अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2’ में तारा सुतारिया को थर्ड लीड में कास्ट किया था और इसके बाद अब वह अपनी अगली फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के रीमेक में लक्ष्य को कास्ट कर रहे हैं।
लक्ष्य को कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर के साथ कास्ट किये जाने पर काफी सवाल उठने लगे कि आखिर उनका बॉलीवुड से कौन सा कनेक्शन है कि करण जौहर ने उन्हें कास्ट कर लिया और इसपर सफाई देते हुए करण ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
करण ने लिखा कि, “हाँ मुझसे कई लोगों ने पूछा कि उसका बॉलीवुड कनेक्शन क्या है? वह इस व्यवसाय से नहीं है और कई ऑडिशन से गुज़रा है। मैं शानू शर्मा का आभारी हूँ कि उन्होंने मेरा लक्ष्य से परिचय कराया।
Yes I woke up to several inquiries asking about his film industry connections!!! He is NOT from the business and went through a legit audition process !! Am grateful to Shanoo Sharma for introducing LAKSHYA to @DharmaMovies https://t.co/47i6k0FSFe
— Karan Johar (@karanjohar) September 5, 2019
हाल ही में करण जौहर ने यह घोषणा की थी कि ‘दोस्ताना 2’ में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर के साथ लक्ष्य तीसरी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
करण जौहर के इस ट्वीट से तो यही प्रतीत होता है कि वह अपने ऊपर लगे इल्जामों से दुखी हैं और अब बाहरी लोगों को कास्ट करके अपनी इमेज ठीक करना चाहते हैं। आप इस बारे में क्या सोचते हैं? कमेंट करें और हमें बताएं