Mon. Dec 23rd, 2024
    Crime

    देहरादून, 8 मई (आईएएनएस)| उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अज्ञात हमलावरों ने एक युवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।

    पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना सहस्रधारा रोड की है जब महिला मंगलवार रात अपनी बुटिक बंद कर घर लौट रही थीं, तभी उनके अपार्टमेंट के सामने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई।

    महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला निवासी समरजहां उर्फ रेहाना (23) के रूप में की गई है।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेहाना जैसे ही अपने घर के पास पहुंचीं, तभी कार सवार बंदूकधारियों ने उन पर दो गोली दाग दी और वह वहां से फरार हो गए। गोली लगने के बाद वह करीब पांच सौ मीटर तक भागीं और फिर गिर पड़ीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    एसपी सिटी श्वेता चौबे ने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    पुलिस इस मामले में रेहाना के साथ लिव-इन में रह रहे 50 वर्षीय राकेश कुमार गुप्ता से पूछताछ कर रही है। व्यवसायी राकेश पिछले पखवाड़े ही रेहाना को मुजफ्फरनगर से यहां लाया था।

    गुप्ता विवाहित है और उसकी पत्नी व दो बेटे मुजफ्फरनगर में रहते हैं।

    पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रहे हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *