केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.के सिंह ने बताया कि अगले साल मार्च तक सरकार सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने का विचार कर रही है ताकि लोगों को पासपोर्ट प्राप्त करने में सहूलियत हो।
उन्होंने कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करना चाहती है कि चाहे देश में या विदेश में किसी भी भारतीय नागरिक को पासपोर्ट के लिए परेशान न होना पड़े। उन्होंने न्यूयॉर्क के दूतावास केंद्र में पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम में बोलते हुए ये बातें कही।
उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र देश में नागरिकों को पासपोर्ट उपलब्ध कराने के क्षेत्र में क्रांति लाएगा। उन्होंने दूतावास केंद्र में नए प्रोग्राम के तहत पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने के बाद कुछ लोगों को उनके पासपोर्ट सौंपे।
उन्होंने कहा कि ये सर्विस विदेशों में भी भारतियों के बेहतर सेवा उपलब्ध कराएगा। नया सिस्टम आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाएगा, त्रुटि में सुधार और ऑनलाइन ट्रैंकिंग को और बेहतर बनाएगा।
वी.के. सिंह ने कहा की सभी मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट केंद्र बनाया जाएगा ताकि लोगों को अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए 50-60 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़े। सरकार मार्च 2019 तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने के अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगी।
अभी त्यक 236 पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जा चूका है। 36 पासपोर्ट ऑफिस और 93 पूर्वर्ती पासपोर्ट सेवा केंद्र को मिलकर ये आंकड़ा 365 तक पहुँचता है।
सरकार सभी भारतीय दूतावासों में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र को नवीनीकृत करेगी। न्यूयॉर्क में ग्लोबल पासपोर्ट सेवा प्रोगाम को लॉन्च करने के बाद वाशिंगटन के भारतीय दूतावास में भी ये सेवा लांच की जायेगी। सरकार पहले भी लन्दन दूतावास में इसे सफलता पूर्वक इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लांच कर चुकी है। तीन से चार महीने में सरकार सभी दूतावासों में इसे लागू कर देगी।