मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2019-20 सीजन के लिए बुधवार को घरेलू कार्यक्रम की घोषणा कर दी, जिसमें पुरुष व महिला टीमों के कुल 2036 मैच खेले जाएंगे।
घरेलू क्रिकेट सीजन 2019-20 की शुरुआत इस साल अगस्त में दलीप ट्रॉफी के साथ होगी। दलीप ट्रॉफी 17 अगस्त से शुरू होगी और यह आठ सितंबर तक चलेगी। इस दौरान कुल चार मैच खेले जाएंगे।
दलीप ट्रॉफी के बाद 24 अगस्त से 25 अक्टूबर तक विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे) के कुल 160 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक देवधर ट्रॉफी (वनडे) के चार मैच होंगे।
वहीं, सैयद मुश्ताक अली (टी-20) मैच भी खेले जाएंगे जो कि आठ नवंबर से शुरू होकर एक दिसंबर तक चलेंगे और इसमें कुल 142 मैच होंगे। इसके बाद रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा जो दिसंबर -2019 से मार्च 2020 तक खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का प्रारूप पिछले सीजन जैसा ही होगा, जहां टॉप टीमें प्लेट ग्रुप से क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
सीनियर महिला घरेलू सीजन टी-20 लीग के साथ अक्टूबर से शुरू होगी।