कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के नेता सीताराम येचुरी ने भी हिमाचल प्रदेश के चुनावो को लेकर अपनी पार्टी की ओर से बिगुल फूंक दिया है। सीताराम येचुरी ने शिमला में एक जनसभा की जिसमे उन्होंने नोटबंदी को लेकर मौजूदा सरकार पर हमला बोला है। सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने शिमला में हुई जनसभा में कहा कि यह जीवन और रोजीरोटी के लिए एक अद्वितीय खतरा है, पुरे देश की 58 प्रतिशत संपत्ति केवल 1 प्रतिशत लोगो के पास है।
Unprecedented threats to both lives and livelihoods of Indians today. Just 1% of persons own 58% of the Wealth. #Shimla pic.twitter.com/8A9fQPyWc8
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) October 31, 2017
कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी ने आगे कहा कि नोटबंदी ने लोगो की जिंदगी तबाह कर दी है। इस प्रक्रिया के दौरान या तो कालाधन सफेद हो गया है, या कही खो गया है। सीताराम येचुरी ने अपनी रैली की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। अपने ट्विटर पर उन्होंने बीजेपी की सरकार को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया है। सीताराम येचुरी ने नोटबंदी और गरीबी के मुद्दे पर बात की है।
Demonetisation has destroyed lives. Black money has turned to white after this, and seems to have disappeared? #Shimla pic.twitter.com/PE3ZDL5Z4A
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) October 31, 2017
हिमाचल प्रदेश के चुनाव में सीताराम येचुरी ने अपने 14 प्रत्याशियों को मैदान में उतरा है। हालांकि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में 68 सीट है, परन्तु सीताराम येचुरी ने सीपीआई के केवल 14 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।