अक्षय कुमार की टॉयलेट: एक प्रेम कथा की रिलीज़ को लगभग 10 दिन हो गए है, पर अब भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे सप्ताहांत भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह फिल्म अक्षय की 20 महीने में पांचवी ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ के क्लब में अपना नाम दर्ज कर लिया है। 10 दिन में इस फिल्म ने करीब 115 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। दूसरे शनिवार को फिल्म ने 6.75 करोड़ का कारोबार किया और वही दूसरे रविवार को फिल्म ने 8.25 करोड़ व्यापार करने में सफल रही। ऐसा लग रहा है जैसे कि अक्षय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाके ही रहेगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने एक ट्वीट की जरिये टॉयलेट: एक प्रेम कथा के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पुष्टि की।
#ToiletEkPremKatha
Week 1: ₹ 96.05 cr
Weekend 2: ₹ 19 cr
Total: ₹ 115.05 cr
India biz. #TEPK— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2017
अक्षय की यह फिल्म प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। अक्षय ने अपनी फिल्म के जरिये लोगों को सालों से चल रही खुले में शौच की परम्परा के प्रति जागरूक करवाया है। टॉयलेट: एक प्रेम कथा साल की सबसे ज़्यादा शुरुआत करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म बन गयी है। यह 2017 की छटी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गयी है।
पीछे हफ्ते, टॉयलेट: एक प्रेम कथा को आयुष्मान खुराना की बरेली की बर्फी से मुकाबला करना पड़ा। बरेली की बर्फी ने अपनी रिलीज़ से 3 दिन में 11.30 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। टॉयलेट ने दूसरे सप्ताहांत 19 करोड़ बटोरके बरेली की बर्फी को पीछे छोड़ दिया।
इस सफलता के पीछे के हकदार कोई और नहीं है बल्कि अक्षय कुमार है। अक्षय ने अपनी फिल्म के प्रचार में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। कभी, उन्होंने छोटे छोटे शहरो में जाकर लोगों को अपनी खुले में शौच रोकने की मुहीम के बारे में जागरूक किया, तो कभी जगह जगह शौचालय भी बनवाये। स्वच्छता का सन्देश दर्शा रही इस फिल्म को दर्शकों से भी सकारात्मक अनुक्रिया मिली, यह इसकी अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ़ है।