Sun. Jan 5th, 2025
    अमेज़न

    अभी 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चली अमेज़न की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल‘ सेल अब दोबारा शुरू होने जा रही है। अमेज़न ने इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी है।

    अमेज़न अपनी सेल का यह दूसरा चरण पेश करने जा रहा है। अमेज़न ने इस सेल को इस महीने के आखिरी में रखा है। इसके तहत अमेज़न अब स्मार्टफोन, बड़े उपकरण जैसे टीवी आदि, किचन का सामान तथा फैशन संबंधी सभी उत्पादों की बड़ी रेंज प्रस्तुत करेगा। इसी के साथ अमेज़न फिर से अपने ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट के साथ रिझाने की भी कोशिश करेगा।

    अमेज़न की यह सेल 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि से 28 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक चलेगी। अमेज़न ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से भी दी है-

    अमेज़न ने बताया है कि इस बार ग्राहक तमाम समान सहित स्मार्टफोन आदि पर बड़ा डिस्काउंट पा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर अमेज़न फैशन पर 90 प्रतिशत तक, किचन के समान पर 80 प्रतिशत तक तथा टेलिविजन आदि पर 60 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। अमेज़न ने इससे पहली वाली सेल में भी स्मार्टफोन की बड़ी रेंज प्रस्तुत की थी।

    अमेज़न के अधिकारियों के अनुसार इससे पहले अमेज़न की सेल को लेकर लोगों के बीच गज़ब का उत्साह देखने को मिला, जिसके चलते अमेज़न अपनी उस सेल को ही दोबारा वापस लेकर आ रहा है। अमेज़न इन बार भी चुनिन्दा उत्पादों पर अधिक से अधिक छूट की पेशकश रखेगा।

    इस सेल के लिए भी अमेज़न ने कई तरह से ऑफर दे रखे हैं। इसमें 0 प्रतिशत ब्याज पर ईएमआई, आईसीआईसीआई डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत कैश बैक तथा अमेज़न पे से पेमेंट करने पर 5 हज़ार रुपये तक का कैशबैक देने की पेशकश की है।

    इसी के साथ बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई व हैदराबाद के ग्राहक अब अमेज़न की प्राइम सर्विस के तहत चुनिन्दा उत्पादों की खरीद पर 2 घंटे में डिलिवरी पा सकेंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *