Sun. Jan 19th, 2025
    दुर्गा मेनन

    पॉपुलर मलयालम टीवी एंकर दुर्गा मेनन ने 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने शुक्रवार को कोच्चि के एक अस्पताल में अंतिम सासें ली। खबरों के अनुसार वो पिछले कुछ समय से “ल्यूपस” नामक बीमारी से जूझ रही थीं। इस बीमारी में शरीर की इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाती है।

    दुर्गा कुछ महीनो से वेंटीलेटर पे थी जिसके बाद कार्डियक अरेस्ट से उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को उनके गृहनगर कोडुन्गल्लुर में होगा।

    दुर्गा एक जानी मानी एंकर थी जिन्हे एक लाइफस्टाइल शो लव और लॉस्ट से बहुत शोहरत मिली। इस शो में प्यार और रिश्तो पर बातचीत की जाती थी। उन्होंने अपने करियर में और भी कई सारे शो होस्ट किये थे।

    प्रतीश नंदन जिन्होंने दुर्गा के साथ काम किया था वो उनकी मौत पर कहते हैं ,”उनका इस तरह दुनिया छोड़ना हम सबके लिए शॉकिंग है। शो में जिस तरह उनका एनर्जी और पैशन रहता था वो हम सबके लिए सीखने वाला होता था।”

    दुर्गा के पति का नाम विनोद है। वे एक बिजनेसमैन हैं और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम गोवरीनाथ है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *