Tue. Dec 24th, 2024
    dollar

    दुबई, 11 जून (आईएएनएस)| ओमान स्थित एक भारतीय नागरिक ने मंगलवार को दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर ड्रा में 10 लाख डॉलर (1 मिलियन) का इनाम जीता।

    खलीज टाइम्स ने बताया कि रघु कृष्णमूर्ति ड्रा में 10 लाख डॉलर जीतने वाले 143वें भारतीय बन गए हैं।

    इससे पहले का ड्रा 40 वर्षीय रत्नेश कुमार रवींद्रनारायण ने जीता था।

    दो भारतीय नागरिकों, श्रीनिवास कृराम और महरूफ बाबू ने दुबई ड्यूटी फ्री फाइन सरप्राइज ड्रॉ में बीएमडब्लू मोटरबाइक्स जीती, जो मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ के बाद आयोजित किए गए थे।

    कृराम ने एक बीएमडब्ल्यू आर नाइन टी रेसर जीती, जबकि बाबू ने एक बीएमडब्ल्यू आर निनेट अर्बन/जीएस जीती।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *