रियाद में बस दुर्घटना में 12 भारतीयों की मौत हो चुकी है और भारतीय वाणिज्य दूतावास फॉरेंसिक सहित सभी औपचारिकताओं को तीव्रता से पूरी कर रहा है। ओमान से आ रही बस गुरूवार को एक गलत लेन में घुस गयी थी और इस सूचक से ठाकरे गयी थी।
इस हादसे में 17 लोगो की मौत हुई थी और इसमें 12 भारतीय भी शामिल है। इस हादसे में नौ लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे। दुबई में स्थित वाणिज्य दूतावास के दूत विपुल ने रात में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। 11 मृतकों की फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट मिल चुकी है जबकि एक की अभी शेष है।
उन्होंने कहा कि “इसके बाद, पूरी कागजी कार्रवाई के बाद शवों को सुरक्षित रखा जायेगा और फिर इन्हे भारत भेजा जायेगा। हमें उम्मीद है कि सभी शवों को शनिवार और रविवार को भारत भेज दिया जायेगा। एयर इंडिया हर संभव मदद कर रही है। हम सहायता के लिए दुबई पुलिस और सभी अस्पताल अधिकारीयों को शुक्रिया अदा करना चाहेंगे।”
उन्होंने कहा कि “मृत भारतीय नागरिको के सम्बन्ध में वाणिज्य दूतावास की सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है और उनकी टीम पूरे दिन स्थानीय अधिकारीयों और सेवको के साथ मिलकर कार्य कर रही है।”