Wed. Jan 22nd, 2025
    दुबई के सुलतान को बीवी से तलाक लेना पड़ा जेब पर भारीसौजन्य: बीबीसी

    दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम (Sheikh Mohammed Bin Rashid Al-Maktoum) को अपने बच्चों की कस्टडी के मामले को निपटाने के लिए, अपनी  पूर्व पत्नी,राजकुमारी  हया को 5500  करोड़ रूपये ( 730 मिलियन डॉलर) का भुगतान करना होगा। दुबई के सुलतान को बीवी से तलाक लेना असल में बहुत ही भारी पड़ा है। लंदन उच्च न्यायालय (London High Court) के  जज फिलिप मूर ( Philip Moor) ने कहा,” जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला की सौतेली बहन, राजकुमारी हया बिन्त अल-हुसैन (Princess Haya Bint Al-Hussein) और दंपति के दो बच्चों को दिए जाने वाले मुआवजे का मुख्य मकसद उनके आजीवन सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।”

    जज फलिप मूर ने आगे कहा,”वैवाहिक संबंध टूटने के बाद वो सुरक्षा के अलावा अपने लिए कोई राशि नहीं मांग रही है।”  कोर्ट ने शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम (Sheikh Mohammed Bin Rashid Al-Maktoum) को यह निर्देश दिया है  कि उन्हें  तीन महीने के भीतर हया को उनकी  ब्रिटिश हवेली के रखरखाव के लिए 251.5 मिलियन पाउंड का एकमुश्त रकम का भुगतान करना होगा।

    दरअसल शेख कि पत्नी राजकुमारी  हया अप्रैल 2019  में लंदन भाग गयीं थी। सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि यह विवाद राजकुमारी हया के अपने एक बॉडीगार्ड के साथ संबंध शुरु करने के बाद शुरु हुआ और उन्हें बताये बिना ही शेख ने उन्हें शरिया कानून के तहत तलाक भी  दे दिया।  राजकुमारी हया ने बच्चों की कस्टडी को लेकर ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा दायर किया और अब हया के पक्ष में फैसला आया है।

    फ़ैंसला आने पर 47  वर्षीय राजकुमारी हया ने कहा कि एक बड़ा एकमुश्त भुगतान ही टूटे हुए संबंध की भरपाई हो सकती है| वास्तव में वें स्वयं स्वतंत्र होना चाहती हैं और वें चाहती हैं कि उनके पूर्व पति भी स्वतंत्र हों।

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *