Sun. Jan 12th, 2025

    दुनिया भर में सबसे कम असरदार पासपोर्ट के मामले में पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट जापान का पाया गया है। पासपोर्ट के प्रभावी होने के आधार पर इनकी रैंकिंग करने वाले अंतर्राष्ट्रीय संस्थान हेन्ले पासपोर्ट के इंडेक्स के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे खराब पासपोर्ट के मामले में पाकिस्तानी पासपोर्ट और सोमालिया का पासपोर्ट संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है। इससे खराब हालत केवल अफगानिस्तान (पहला स्थान), इराक (दूसरा स्थान) और सीरिया (तीसरा स्थान) के पासपोर्टों की है।

    किसी देश का पासपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने में शक्ति समेटे है या फिर दुनिया में इसकी बहुत कम पूछ है, इसका पैमाना यह है कि इन पासपोर्ट के धारकों को पहले से जारी किए गए वीजे के बिना क्या दुनिया के 191 देशों में बिना वीजा प्रवेश मिल जाता है या क्या इन्हें हवाईअड्डे पर ही वीजा उपलब्ध करा दिया जाता है। अगर इसका जवाब हां है तो पासपोर्ट को प्रभावी माना जाता है और अगर नहीं है तो पासपोर्ट को कमजोर करार दिया जाता है।

    इस पैमाने पर सबसे कमजोर पासपोर्ट अफगानिस्तान का पाया गया। इसके बाद इराक, सीरिया, पाकिस्तान व सोमालिया (संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर) और यमन के पासपोर्ट को कमजोर पाया गया।

    सबसे प्रभावशाली पांच पासपोर्ट में क्रमश: जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया व जर्मनी (संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर) व फिनलैंड का पासपोर्ट शामिल है। स्पेन, लक्जमबर्ग व डेनमार्क के पासपोर्ट सबसे प्रभावशाली पासपोर्ट के मामले में संयुक्त रूप से पांचवे स्थान पर हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *