Sun. Oct 6th, 2024
    Dutee Chand

    भारतीय एथलीट दुती चंद ने यहां जारी 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन रविवार को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में अपना ही तोड़कर रसेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    23 वर्षीय दुती ने यहां खलीफा स्टेडियम में 11.28 सेकेंड के समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और 100 मीटर की रेस के राउंड-1 के हीट-4 रेस जीती। उन्होंने इसके साथ ही 11.29 सेकेंड का अपना पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने पिछले साल गुवाहाटी में बनाया था।

    हालांकि हिमा दास कमर में चोट चलते महिलाओं की 400 मीटर रेस को पूरा नहीं कर सकी। एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता हिमा रेस के बीच से ही बाहर हो गईं।

    पुरुषों के 800 मीटर दौड़ में जिंसन जॉनसन ने 1: 53.43 मिनट का समय निकालकर सेमीफाइनल में पहुंचे। वह कतर के जमाल हेयरेन के बाद दूसरे नंबर पर रहे।

    पुरुषों के ही 400 मीटर रेस में मोहम्मद अनस ने 46.36 सेकेंड के समय के साथ तीसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *