Sun. Jan 12th, 2025
    'यात्रा' की होस्ट दीप्ति भटनागर ने इन खूबसूरत तस्वीरो के जरिये दिए ट्रेवल गोल्स

    खूबसूरत अभिनेत्री दीप्ति भटनागर जिन्होंने एक ज़माने में अपने धार्मिक यात्रा गाइड शो ‘यात्रा’ से हम सभी का मनोरंजन किया था, वह कुछ समय से छोटे परदे से गायब हैं। दीप्ति ने 1992 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में फिल्म ‘राम शास्त्र’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया।

    deepti

    इसके बाद उन्होंने ‘कालिया’ और ‘मन’ जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने टीवी शो ‘यात्रा’ और ‘मुसाफिर हूं यारों’ जैसे शो होस्ट करने के लिए जाना जाता है। पिछले साल सितम्बर में वह 51 साल की हो गयी थी लेकिन उनकी नवीनतम तस्वीरो को देखकर आपको शायद यकीन ना हो। वह पहले से भी ज्यादा फिट और खुशमिजाज दिखाई दे रही हैं। देखिये इन्हें-

    deepti 2

    deeptii

    deepti4

    deepti1

    भले ही वह इंडस्ट्री से कुछ समय से दूर हो लेकिन फिर भी सोशल मीडिया के जरिये अपने चाहनेवालो से जुड़ी रहती हैं। अपने शो की तरह, उन्हें वास्तविक जीवन में भी घूमना फिरना बहुत पसंद है और इसलिए अगर आप उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देखेंगे तो आपको, उनकी यात्रा की तसवीरें ज्यादा दिखाई देंगी। वह कभी अपने फैंस को घूमने के लिए प्रोत्साहित करना नहीं भूलती।

    deepti b

    दीप्ति भटनागर ने रणदीप आर्य से शादी की है। रणदीप वीरेंद्र सिंह देओल के बेटे हैं। वीरेंद्र धर्मेंद्र के कजिन भाई और सनी देओल के चाचा थे। दीप्ति फिलहाल मुंबई में खुद की प्रोडक्शन कंपनी- दीप्ति भटनागर प्रोडक्शन चला रही है। दीप्ति और रणदीप के दो बेटे शुभ और शिव हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *