Mon. Dec 23rd, 2024
    'भाभीजी घर पर हैं' के मलखान यानि दीपेश भान ने की शादी, देखिये उनकी तस्वीर

    टीवी अभिनेता दीपेश भान जो मशहूर कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं‘ में मलखान की भूमिका निभाते हैं, उनकी हाल ही में शादी हुई है। दीपक ने इस अवसर की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर डालते हुए कैप्शन में लिखा-“मेरी शादी हो गयी है। अभी अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ नयी दुनिया में प्रवेश किया है।”

    देखिये उनकी तस्वीर-

    deepesh bhan with wife

    नवविवाहित जोड़ा एक साथ बेहद प्यारे दिखते हैं और रंग समन्वित थे। दूल्हा मरून शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे और उनकी दुल्हन ने भी मरून लहंगा पहना था। उनकी शादी में उनके कुछ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे।

    deepesh bhan

    दीपेश को शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में विभिन्न किरदार निभाने में बहुत मजा आता है। उन्होंने एक बार कहा था-“मलखान की भूमिका ने मेरे करियर को आगे बढ़ा दिया है। मैंने ‘भाभीजी घर पर हैं’ से पहले 5 शो किए हैं, लेकिन यही वो शो है जिसने मुझे एक अभिनेता के रूप में उचित पहचान दिलाई है।”

    bhabhi ji ghar par hain team

    काम की बात की जाये तो, दीपेश नेहा पेंडसे के शो ‘मे आई कम इन मैडम?’ में भी नजर आ चुके हैं।

     

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *