Sun. Dec 22nd, 2024
    deependra singh hudda and priyanka gandhi

    कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की राज्य सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा नें कल हरियाणा के रोहतक में रोड शो किया। दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक से कांग्रेस के आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवार हैं।

    हरियाणा में 12 मई को छटे चरण के दौरान मतदान होगा। इस रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे।

    इस दौरान बहुत से कांग्रेस नेता भी इस रैली में मौजूद रहे।

    दीपेंद्र सिंह हुड्डा नें रोड शो के बाद कहा, “लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत बेरी और कलानौर हलके के छारा, मातन, महराना, दुजाना, बिसाहन, बाकर, मसूदपुर, काहनौर, ढराना, चिमनी, सिवाना, माजरा डी, माजरा दूबलधन, शिव चौक आदि इलाकों का दौरा किया।”

    rohtak road show

    बड़ी संख्या में लोगों के पधारने पर हुड्डा नें कहा, “रोहतक के माता दरवाजा से शुरू हुए रोड शो की एक झलक – घरों की छतों, बरामदों, दुकानों सभी जगहों से बरस रहा है लोगों का स्नेह और आशीर्वाद, कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के रोड शो में शामिल होने के लिये पूरा रोहतक सड़कों पर निकला।”

    सफल रोड शो के बाद दीपेंद्र नें लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा, “आज रोहतक में आयोजित रोड शो में कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी का रोहतक की जनता ने अभूतपूर्व स्वागत किया और अपनेपन के साथ स्नेहपूर्ण आशीर्वाद और उत्साहपूर्ण समर्थन किया। आप सभी का दिल से आभार।”

    प्रियंका गांधी को धन्यवाद करते हुए हुड्डा नें कहा, “आज रोहतक में पधारने और लम्बा रोड शो कर चुनाव प्रचार करने के लिये मेरी बड़ी बहन और कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी का बहुत-बहुत आभार।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *