Wed. Nov 6th, 2024
    दीपिका पादुकोण ने की डिप्रेशन पर बात: वैसा महसूस करने का मेरे पास कोई कारण नहीं था

    दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन पर अपनी ऑफिसियल वेबसाइट लांच की थी जिसका नाम है-दीपिकापादुकोण.कॉम और उन्हें अपने फैंस से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों में इस वेबसाइट को लेकर इतना उत्साह था कि जैसे ही ये लांच हुई वैसे ही क्रैश हो गयी। जी, सही पढ़ा आपने, जब अभिनेत्री के 3 करोड़ से ज्यादा चाहनेवाले हो तो ऐसा तो होगा ही।

    आइये आपको इस वेबसाइट के बारे में बताते हैं। बाकी अभिनेत्रियों की तरह, दीपिका की वेबसाइट केवल फैशन तक ही सीमित नहीं है। ये दुनिया के सामने दीपिका पादुकोण की ज़िन्दगी के बारे में जानने का एक आईना है। इसमें उनकी फिल्में, अवार्ड्स, सामाजिक काम के साथ और भी चीज़े मौजूद हैं। इस वेबसाइट के जरिये, अभिनेत्री की ज़िन्दगी के कई पड़ाव आपको देखने के लिए मिलेंगे जैसे उनकी निज़ी ज़िन्दगी, करियर और इतने सालों में जितनी उपलब्धियां उन्होंने हासिल की।

    इस वेबसाइट का एक भाग उनकी संस्था ‘लिव लव लाफ’ के लिए भी समर्पित है। इस संस्था के द्वारा, वे लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताती हैं। कल अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ ये खबर साझा की।

    https://www.instagram.com/p/BsQAkJFgeSC/?utm_source=ig_web_copy_link

    दीपिका बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी फिल्म ने 300 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई है। और लगातार सात फिल्में 100 करोड़ क्लब में दी हैं। उन्हें अपने अभिनय के साथ साथ अपनी ख़ूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। वे एशिया की सबसे सेक्सी महिला है और फोर्ब्स इंडिया की टॉप 5 की प्रतिभागी।

    सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने बड़े पैमाने पर लोगों को मानसिक तनाव के खिलाफ सचेत किया है। जब उन्होंने अपने डिप्रेशन की कहानी साझा की तो कई लोगों ने उनसे प्रेरणा लेकर अपनी अपनी मानसिक बीमारी को गंभीरता से लेना शुरू किया। उनकी संस्था ‘लिव लव लाफ’ इसी चीज़ पर सक्रीय रूप से काम करती है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *