Sat. Jan 11th, 2025
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

    बीजेपी से टिकट न मिलने की स्थिति में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बहु और पंकज कोविंद की पत्नी दीपा ने निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला ले लिया है। हालांकि बीजेपी ने दीपा को चुनाव में उतरने से रोकने का हरसंभव प्रयास किया था लेकिन दीपा ने इस चुनाव में निर्दलीय लड़ने का फैसला ले लिया है।

    गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में नगर निकाय चुनाव का नामांकन जारी है। सूबे की सत्ता पर बीजेपी के आसीन होने के वजह से इस पार्टी की टिकट सबसे महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति के परिवार के दो सदस्यों ने बीजेपी से टिकट की मांग की थी। जिनमे उनकी भाभी विद्यावती और भतीजे पंकज कोविंद की पत्नी दीपा कोविंद भी शामिल थीं।

    लेकिन बीजेपी ने दोनों में से किसी को टिकट न देकर सरोजनी देवी कोरी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। जिससे नाराज दीपा ने अब निर्दलीय इस चुनाव में उतरने का मन बना लिया है। वैसे अभी तक उनके नामांकन करने की खबर कहीं से भी नहीं आयी है, मगर दीपा के निर्दलीय चुनाव लड़ने के खबर से ही राजनीतिक जगत में खलबली मच गयी है।

    अगर दीपा इस चुनाव मैदान में उतरती है तो बीजेपी का बना बनाया खेल बिगड़ सकता है। इस हाल में चुनाव को जीतने के लिए हर हाल में बीजेपी को उनको मनाने के सिवा कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है।

    नगरनिगम का ये चुनाव 7 नगर पंचायतों के 135 वार्डो में होना तय हुआ है। अब आगे क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इस वक्त बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती सीमा को चुनाव में नामांकन करने से रोकना है।