Fri. Nov 15th, 2024
    दीपक चाहर

    एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के गेंदबाजो ने मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही।

    इस जीत के साथ सीएसके की टीम अब आईपीएल 12 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है। टीम ने अबतक खेले 6 मैचो में से 5 में जीत दर्ज की है। वही केकेआर अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है और 6 मैचो में उनके नाम 4 जीत और 2 हार है।

    109 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ओपनर शेन वॉटसन और फॉफ डू प्लेसिस ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई और पहली विकेट के लिए 18 रन जोड़े।

    सुनील नारायण ने टीम को जल्द ही शेन वॉटसन (17) का विकेट दिलवाया और उसके जल्द बाद ही उन्होने 17 रन पर सुरेश रैना को भी आउट किया, लेकिन उसके बाद केकेआर की टीम को एक छोटे से लक्ष्य वाले मैच में विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा और डू प्लेसिस और अंबाती रायडू ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की।

    कोलकाता मैच में विकेट लेने के लिए बहुत संघर्ष कर रही थी लेकिन वह एकतरफा जाते इस मैच को नही रोक पाए। 21 रन पर रायडू को आउट करने के बाद केदार जाधव और डू प्लेसिस ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 30 रन की साझेदारी की और टीम को 16 गेंद शेष रहते मैच जितवाया।

    चेन्नई की टीम से सर्वाधिक 43 रन की पारी डू प्लेसिस ने खेली और मैच के आखिर में उन्होने हैरी गर्ने की दो गेंदो में लगातार दो बाउंड्री लगाकर टीम को जीत दर्ज करवाई।

    मैच में टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले केकेआर को बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जहां तेज गेंदबाज दीपक चाहर का टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदरर्शन जारी रहा। जहां उन्होने कल पावरप्ले में केकेआर की बल्लेबाजी की धज्जिया उड़ा दी और 3 विकेट लिए। उनके तीन विकेट में तीन अहम बल्लेबाज क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और नितीश राणा शामिल थे। उन्हे अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था।

    चेन्नई अब अपने अगले मैच में 11 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी तो वही केकेआर की टीम 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी करेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *