Thu. Jan 23rd, 2025
    दयाबेन आका दिशा वकानी ने खरीदी अपने लिए एक लक्ज़री चार, देखे तस्वीर

    कई दिनों से अभिनेत्री दिशा वकानी के कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लौटने को लेकत तरह तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं। कभी खबर आती कि वह वापस आ रही हैं तो कभी ऐसा कहा जाता कि मेकर्स ने नयी दयाबेन को ढूँढना शुरू कर दिया है। लेकिन इन सब खबरों के मध्य, अभिनेत्री ने अपनी व्यक्तिगत ज़िन्दगी को लेकर सुर्खियाँ बटोरी हैं।

    अभिनेत्री ने अपने लिए एक लक्ज़री चार खरीद ली है। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की। उन्होंने चार की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-“मेरी चार ऑडी।” तस्वीर में उनकी सफ़ेद रंग की ऑडी एसयूवी नज़र आ रही है। पोस्ट देख कर उनके फंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी लेकिन साथ ही उनसे शो में वापस लौटने का अनुरोध भी कर डाला।

    DISHA'S CAR

    कुछ दिनों पहले, दिशा ने एक फैन का जवाब दिया जिसमे उनसे पूछा गया कि वह शो में क्यों नहीं आ रही। फैन ने ये भी कहा था कि उनमे बहुत ईगो आ गया है और वह उनके वापस आने का इंतज़ार करते करते थक गए हैं। इसपर दिशा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘कृपया मुझे कुछ स्पेस दें।’

    इस दौरान, शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने दिशा को रिप्लेस करने के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा था-“रिप्लेसमेंट और लीप जम्प टीवी इंडस्ट्री में बहुत सामान्य बात है, ये होते ही रहते हैं। इसमें कुछ नया नहीं है। हमने और विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं क्योंकि अगर भविष्य में दिशा नहीं लौटी तो हमे उन्हें रिप्लेस करना पड़ेगा।”

    Related image

    अगर शो की बात की जाये तो, ये टीवी पर सबसे लम्बे समय से चलने वाला कॉमेडी शो है जिसमे गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्यों की ज़िन्दगी के बारे में दिखाया जाता है। इसमें दिलीप जोशी, शैलेन्द्र लोधा, मुनमुन दत्ता समेत कई सितारें अभिनय करते हैं। शो दर्शको के बीच खासा पसंद किया जाता है।

    https://youtu.be/LIWBhwLUIik

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *