Mon. Feb 24th, 2025
    congress twitter

    नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)| निर्मला सीतारमण को वित्तमंत्री बनने पर बधाई देने के दो दिन बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना का आधिकारिक ट्विटर हैंडल गायब है।

    माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एटदरेटदिव्यास्पंदना को सर्च करने पर लिखकर आता है, ‘सॉरी, दैट पेज डजंट एग्जिस्ट’ (माफ कीजिए, यह पेज उपलब्ध नहीं है।)। उनके ट्विटर अकाउंट के नदारद होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

    उन्होंने 31 मई को अपना आखिरी ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, “वित्तमंत्री बनने के लिए बधाई निर्मला सीतारमण। इससे पहले इस विभाग को किसी महिला ने संभाला था तो वह इंदिरा गांधी थीं (1970) – हम महिलाओं को इस पर गर्व है! जीडीपी बेहतर नहीं है, हमें भरोसा है कि आप अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए भरसक प्रयास करेंगी। आपको हमारा समर्थन है। शुभकामनाएं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *