Sat. Jan 11th, 2025
    दिव्या अग्रवाल

    ‘बिग बॉस 11’ के प्रतिभागी प्रियंक शर्मा जिनका ‘स्प्लिट्सविला’ की पार्टनर दिव्या अग्रवाल से ब्रेक अप हो गया था ने अपनी एक्स को एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये खूब खरी-खोटी सुनाई है। अपने इस इन्स्टाग्राम पोस्ट में प्रियंक ने रियलिटी शो ‘ऐस ऑफ़ स्पेस’ में उनके खिलाफ़ लगाए गए आरोपों के बारे में बात की है।

    https://www.instagram.com/p/BpuvqCHFuc0/

    दिव्या अग्रवाल ने जब से इस रियलिटी शो ‘ऐस ऑफ़ स्पेस’ में कदम रखा है, अपने एक्स प्रियंक को बुरा-भला कहते हुए नज़र आती हैं। दिव्या ने प्रियंक को धोखेबाज़ कहने के साथ-साथ यह भी कहा कि प्रियंक उनकी बेज्ज़ती किया करते थे। इस रियलिटी शो में दिव्या के पार्टनर वरुण सूद भी अपनी एक्स के बारे में कुछ ऐसी ही बाते कहते फिरते हैं।

    पानी सर से ऊपर चले जाने पर प्रियंक ने अंततः दुनिया के सामने अपनी बात रखी और कहा कि दिव्या को, प्रियंक ने उनके करियर के लिए जो कुछ भी किया है, का एहसान मानना चाहिए और उनके ऊपर गलत आरोप नहीं लगाने चाहिए। और अब इन सब बातों का अंत करना चाहिए।

    प्रियंक को दिव्या से कोई द्वेष नहीं है और वह चाहते हैं कि दिव्या यह शो जीत जाएं। प्रियंक ने बेनाफ्सा सूनावाला को अपने पोस्ट में धन्यवाद दिया क्योंकि उन्होंने दिव्या से इस बात को ख़त्म करने के लिए कहा था।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *