Mon. Dec 23rd, 2024
    बाबा सिद्दीक़ी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे दिव्यांका त्रिपाठी, सृष्टि रोडे और करिश्मा तन्ना समेत कई टीवी सितारें

    कल रात भारतीय राजनीतिज्ञ बाबा सिद्दीक़ी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में टीवी सितारों को देखा गया। इन सितारों ने अपने आगमन से पार्टी में चार चाँद लगा दिए और उनकी तसवीरें देखकर लग रहा था कि वह इस बैश के लिए कितने उत्साहित थे।

    टीवी की सबसे चहीती जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया इफ्तार पार्टी का आनंद लेने पहुंचे थे। ‘यह है मोहब्बतें’ अभिनेत्री ने मीडिया के लिए आदाब भी किया।

    divyanka-vivek

    ‘मणिकर्णिका’ से धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अंकिता लोखंडे भी अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ इस पार्टी का हिस्सा बनी थी। देखिये कैसे दोनों बाबा सिद्दीकी के साथ पोज़ देकर मुस्कुरा रहे हैं।

    टीवी की हॉट अभिनेत्रियाँ करिश्मा तन्ना, सृष्टी रोडे और मौनी रॉय भी स्टाइलिश अंदाज़ में समारोह में पहुंची थी। जबकि करिश्मा ने गोल्ड शरारा पहना है, वही सृष्टी ब्लैक साड़ी में कहर ढा रही हैं। नागिन फेम मौनी का अनारकली उन पर बहुत जंच रहा है।

    karishma-srishty-mouni

    कपिल की टोली से किकु शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी इफ्तार पार्टी पर साथ पहुंचे थे। दोनों रेड कारपेट पर काफी चमक रहे थे।

    Kiku Sharda-Sumona Chakravarti

    टीवी की दुनिया के हैण्डसम हंक करण टैकर और जय भानुशाली भी पार्टी में जमकर मस्ती करते दिखाई दिए।

    Jay Bhanushali

    Karan Tacker

    दोनों क्यूट जोड़ियाँ भी मीडिया को पोज़ करती नज़र आई। जहाँ धीरज धूपर अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के साथ इफ्तार का आनंद लेने पहुंचे थे, वही हमेशा साथ साथ रहने वाले संजीदा शेख और आमिर अली हाथों-में हाथ डाले दिखाई दिए।

    Dheeraj Dhoopar-Vinny Arora

    Sanjeeda Shaikh-Aamir Ali

    इफ्तार पार्टी में इन्द्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी नज़र आये। इनके साथ ही विकास मनकटला अपनी पत्नी गुंजन वालिया के साथ इस शाम का लुत्फ़ उठाते दिखाई दिए।

    indraneel-barkha gunjab-vikas

    कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या जहाँ पाउडर ब्लू लहंगा में बहुत खूबसूरत लग रही थी, रोशल राव ने पार्टी के लिए सिंपल लेकिन एलिगेंट ऑउटफिट चुना।

    shraddha-rochelle

    टीवी के मशहूर सितारें रश्मि देसाई, मनीष पॉल और टीना दत्ता भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की मेहमान बनी थी।

    Rashami Desai, Maniesh Paul and Tina Datta

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *