म्यूनिख, 6 मई (आईएएनएस)| भारत के दिविज शरण और उनके ब्राजीलियाई जोड़ीदार मार्सेलो डेमोलिनर को बीएमडब्ल्यू ओपन के पुरुष युगल के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
इस जोड़ी को रविवार को स्विट्जरलैंड के फ्रेडेरिक नेल्सन और जर्मनी टिम पुएटेज ने 6-4, 6-2 से मात दे खिताब से महरूम रख दिया।
वहीं मैक्सिको में खेले जा रहे एक और चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में भारत के जीवन नेदुनचेझियान और पूरबा राजा को आस्ट्रेलिया के मैट रीड और जॉन पेट्रिक स्मिथ से टाई ब्रेकर में 10-8 से हार मिली।
वहीं, सवानाहा में खेले गए एक और चैलेंजर टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग में सुमित नागल का सफर सेमीफाइनल में रुक गया। सुमित को इटली के पाउलो लोरैंजी के हाथों 6-4, 4-6, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।