इस दिवाली माँग में उफान के बावजूद सोने-चाँदी के दामों में गिरावट दर्ज़ हुई है। ऐसे में आम जनता को दिवाली आभूषण व धातु निर्मित मूर्ति की खरीद में राहत मिली है।
सराफा बाज़ार में सोने के दाम प्रति दस ग्राम ग्राम के लिए 210 रुपये कम हुए हैं। इसी के साथ सोने के दाम दिवाली के दिन राष्ट्रीय बाज़ार में 32,400 रुपये प्रति ग्राम पर रहे हैं।
इसी के साथ चाँदी के दामों में दिवाली के उपलक्ष्य में गिरावट दर्ज़ की गयी है। चाँदी के दामों में 300 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से कमी दर्ज़ हुई है। इस तरह दिवाली के दिन चाँदी 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकी है।
राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दामों में 210 रुपये की ही कमी आई है। इस तरह से ये सोना क्रमशः 32,400 रुपये व 32,250 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बिका है।
भारतीय बाज़ार में सोने के दामों में तब कमी आई है, जब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में सोने के दाम ऊपर चले गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में सोने के दाम इस वक़्त 0.5 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 1,232.6 डॉलर प्रति औंस पहुँच गए हैं।