Wed. Jan 22nd, 2025
    भारत वायु प्रदूषण

    दिवाली के दिन देश के सभी शहरों की तुलना में लखनऊ का वायुमंडल अत्यंत प्रदूषित रहा है। लखनऊ के इंदिरापुरम व विकास नगर आदि ऐसे इलाके रहे हैं जहाँ पीएम 10 की मात्रा 1000 प्रति क्यूबिक मीटर से भी अधिक रही है।

    भारतीय विष-विज्ञान अनुसंधान संस्थान के अनुसार दिवाली के दिन शहर में पीएम 2.5 की मात्रा 299.5 पायी गयी है, जबकि पीएम 10 की मात्रा 277 दर्ज़ हुई है।

    लखनऊ के इंदिरानगर में पीएम 10 की मात्रा 1,285 प्रति घन मीटर पायी गयी है। जबकि विकास नगर में पीएम 10 की मात्रा 1,123 प्रति घन मीटर रिकॉर्ड हुई है।

    इसी के साथ अलीगंज व अमीनाबाद में पीएम 10 की मात्रा क्रमशः 1,057.1 व 1061.1 दर्ज़ हुई है।

    मालूम हो कि पीएम 10 के मामले में 0-100 तक ‘अच्छा’, 101 से 250 तक ‘संतोषजनक’, 251 से 350 तक ‘खराब’, 351 से 430 तक ‘बेहद खराब’ व 431-550 तक ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है।

    वहीं विकास नगर में पीएम 2.5 का स्तर 879.8 प्रति घन मीटर दर्ज़ किया गया है।

    लखनऊ में सबसे कम प्रदूषण वाले इलाकों में अमौसी और चौक शामिल रहे हैं। अमौसी में प्रदूषण का स्तर 640.7 प्रति घन मीटर व चौक में 807.6 प्रति घन मीटर रहा है।

    यह भी पढ़ें: नवंबर माह में अधिक होगा दिल्ली का वायु प्रदूषण

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *