दिवाली के मौके पर रेलवे भी इस बार अपने यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। इस के चलते केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल इस बार दिवाली के उपलक्ष में रेलवे द्वारा अपने यात्रियों को फ्लेक्सि फेयर व डिस्काउंट जैसे ऑफर दिये जाने की घोषणा कर सकते हैं।
पीयूष गोयल द्वारा इसके संबंध में आज या कल कोई बड़ी घोषणा किए जाने की संभावना है।
रेलवे अपने इस ऑफर के तहत दिवाली और छठ पुजा के अवसर पर चलने जा रही ट्रेनों में फ्लेक्सि स्कीम के तहत 50 प्रतिशत की छूट देने की योजना बना चुकी है।
इस योजना के रेलवे सिर्फ उन ट्रेनों के किराए पर ही रियायत करेगा जिनकी सीटें 50 प्रतिशत से भी कम भरी हैं।
फ्लेक्सि फेयर या डाइनैमिक किराए की स्कीम का सबसे पहले उपयोग सितंबर 2016 में किया गया था। इसके तहत 142 प्रीमियम ट्रेन जिनमे 52 दुरान्तो एक्सप्रेस, 44 राजधानी एक्सप्रेस व 46 शताब्दी एक्सप्रेस शामिल थीं। फ्लेक्सि फेयर स्कीम के अनुसार ट्रेन की सीटों के भरने के साथ ही उनके किराये में वृद्धि की जाती है या इसी के उलट अंतिम सीटों को भरने के लिए अतिरिक्त छूट भी दी जाती है।
हालाँकि रेलवे की फ्लेक्सि फेयर योजना का न सिर्फ न सिर्फ रेलवे यात्री विरोध कर चुके हैं, बल्कि देश के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) भी इसे लेकर सवाल उठा चुके हैं।
लेकिन इस दिवाली रेलवे इस स्कीम का उपयोग कर अपने यात्रियों को छूट देने के मूड में है।