दिवाली के मौके पर जियो ने अपने ‘जियो फोन 2’ की सेल की घोषणा की है। मालूम हो कि जियो कि यह सेल लीत्द पीरियड सेल है।
जियो फोन 2 जियो फोन का अपग्रेड वर्जन है। जियो के इस फोन की सेल 5 नवंबर 12:00 PM से 12 नवंबर तक चलेगी।
मालूम हो कि जियो अपने इस ‘जियो फोन 2’ के लिए लिय पहले कई बार फ्लैश सेल जारी कर चुका है।
देश में सितंबर 2016 में दस्तक के साथ ही भारत के टेलीकॉम जगत में तहलका मचा देने वाली जियो ने अपने ‘जियो फोन’ के अपग्रेडेड वर्जन ‘जियो फोन 2’ को इसी वर्ष अगस्त में बाज़ार में उतारा था।
अपने जियो फोन के लिए जियो ने 49 रुपये, 99 रुपये व 153 रुपये के प्लान बाज़ार में उतारे हुए हैं। इसके तहत जियो 1 से 42 जीबी तक डाटा दे रहा है।
49 रुपये के प्लान में जियो 1जीबी डाटा 28 दिनों वैधता के साथ अपने ग्राहकों के सामने पेश करता है, जबकि 99 रुपये में 14 जीबी (0.5जीबी डाटा/दिन) व 153 रुपये में 42जीबी (1.5 जीबी/दिन) का प्लान उपलब्ध कराता है। इन सभी प्लान की वैधता 28 दिनों की ही है।
वहीं इन सभी प्लान के साथ जियो अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और अपनी जियो टीवी जैसी प्रीमियम एप को भी मुफ्त उपलब्ध करता है।
इसके पहले जियो ने हाल ही में अपने जियो फोन में व्हाट्सएप सुविधा की घोषणा की थी-
The wait is over! Now you can WhatsApp on JioPhone. Download today from the JioStore. #WhatsAppOnJioPhone pic.twitter.com/gGPcWHg87o
— Reliance Jio (@reliancejio) October 22, 2018
इसी के साथ जियो अब अपने ‘जियोफोन’ के चलते देश में मध्यम व निम्नवर्गीय परिवारों में अपनी पैठ तेज़ी से मजबूत करना चाहता है। जियो ने अपने लिए 10 करोड़ जियोफोन की बिक्री का लक्ष्य रखा है।